जाने वास्तु द्वारा धन प्राप्ति के उपाय
०- घर अथवा व्यापार स्थल(मंदिर) सदैव उत्तरी- पूर्वी दिशा अथार्त ईशान कोण में ही होना चाहिए।
०- ईशान कोण (उत्तरी पूर्वी हिस्सा) सदैव खुला , स्वच्छ एवं पवित्र ही रखना चाहिए।इस हिस्से में कोई भारी वस्तु अथवा अपवित्र सामिग्री कदापि नही रखनी चाहिए।
०- घर के ईशान कोण में भगवान विष्णु की परमप्रिय लक्ष्मीस्वरूपा विष्णु प्रिया (तुलसी का पौधा) रखकर प्रतिदिन दर्शन – पूजनादि करने से घर मे सुख- शांति , समृद्धि और बरकत होती हैं।
Pandit for Marriage – Book Now
०- घर के उत्तरी-पूर्वी हिस्से (ईशान) में मछली – घर (एक्वेरियम) , पानी का फुव्वारा , फूलो वाले पौधे अथवा सूंदर गुलदस्ते रखने से घर मे भौतिक सम्रद्धि में वृद्धि होती हैं।
०- दुकान अथवा शोरुम में ईशान कोण (उत्तरी-पूर्वी हिस्सा) को छोड़कर अन्य किसी भी हिस्से में शो – केश अथवा डिसप्ले बोर्ड को लगाया जाना चाहिये।
०- तिजोरी,गल्ला , कैश – बॉक्स ,लॉकर अथवा धन रखने की अलमारी सदैव दक्षिण दिशा मे इस प्रकार से रखनी चाहिए कि उसका मुँह उत्तर दिशा की ओर खुले ।इससे धनसंग्रह में वृद्धि होती है।
Pandit for Marriage – Book Now
०-कैश – बॉक्स , गल्ले अथवा तिजोरी में सदैव पाँच कौड़ी ,शुद्ध चांदी से निर्मित लक्ष्मी – गणेश अथवा श्री यंत्र का सिक्का तथा श्रीयंत्र + कुबेर यंत्र + कनकधारा यंत्र को लाल मखमल की प्रष्ठभूमि में एक साथ फ्रेम कराकर रखे तथा नित्य प्रति पूजन करने से धनवृद्धि होती हैं।
०- घर अथवा व्यापार स्थल में किसी भी रूप में अधिकाधिक स्फटिक से बनी हई सामग्रियों का प्रयोग करने से अप्रत्याशित रूप में धन वृद्धि होती हैं।
०- निरंतर धन प्राप्ति तथा भौतिक समृद्धि हेतु लक्ष्मी प्राप्ति में विशेष रूप से सहायक निम्नाकिंत अत्यंत प्रभावशाली वस्तुओं को सदैव अपने घर , दुकान, फैक्ट्री , ऑफिस , कारखाना , व्यापारस्थल के पूजा – स्थल में रखकर नित्यप्राप्ति दर्शन – पूजनादि करनी चाहिए।
Pandit for Marriage – Book Now
०- श्वेतार्क गणपति, दक्षिणावर्ती शंख , एकाक्षी नारियल, पारद शिवलिंग, स्फटिक श्री यंत्र , लक्ष्मी पिरामिड ,श्री यंत्र + कुबेर यंत्र + कनकधारा यंत्र, पारद लक्ष्मी प्रतिमा , असली एकमुखी अथवा गौरीशंकर रुद्राक्ष।
उपरोक्त वस्तुओं में से यथासंभव वस्तुओ को प्राप्त करके संग्रह करे तथा नित्य पूजन – दर्शन करने से अप्रत्याशित रूप से धन की देवी महालक्ष्मी की अनन्य कृपा होती हैं। यह मेरा स्वयं का अनुभूत प्रयोग है। जिसे मैंने अनेको व्यक्तियों पर सफलतापूर्वक आजमाया हैं।।।।।।।।।।
Pandit for Marriage – Book Now
अनेक जानकारी के लिए संपर्क करे – Panditji Booking