Pandit for Puja – जाने संतान प्राप्ति के उपाय
■ मंत्रसिद्ध चैतन्य पीली कौड़ी को शुभ महूर्त में विधिपूर्वक बंध्या स्त्री की कमर में बांधने से उस निसंतान स्त्री की गोद शीघ्र ही भर जाती हैं।
■बरगद के पत्ते पर कुमकुम द्वारा स्वस्तिक का निर्माण करके उस पर चावल एवं एक सुपारी रखकर किसी देवी मंदिर में चढ़ा दें।इससे भी संतान सुख की प्राप्ति यथाशीघ्र होती हैं।
■घर से बाहर निकलते समय यदि काली गाय आपके सामने आ जाय तो उसके सिर पर हाथ अवश्य फेरे।
Book Pandit for Puja
■ भिखारियों को गुड़ दान करने से भी संतान सुख प्राप्त होता हैं।
■ विवाहित स्त्रीयो द्वारा नियमित रूप से पीपल की परिक्रमा करने और दीपक जलाने से उन्हें संतान अवश्य प्राप्त होती हैं।
■ रविवार के दिन यदि विधिपूर्वक सुगन्धरा की जड़ लेकर गाय के दूध के साथ पीसकर कोई स्त्री खावे तो उसे संतान सुख अवश्य मिलता हैं।
■ संतान सुख प्राप्ति का एक उपाय यह भी हैं कि गेंहू के आटे की गोलियां बनाकर उसमें चने की दाल एवं थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गाय को गुरुवार के दिन खिलाए।
■ चावलों की धोबन में नींबू की जड़ को बारीक पीसकर स्त्रि को पिला देने के उपरांत ,यदि एक घंटे के भीतर स्त्री के साथ उसके पति द्वारा सहवास क्रिया की जाए तो वह स्त्री निश्चित रूप से कन्या को ही जन्म देती हैं।यह प्रयोग तब किया जाना चाहिए जब कन्या की चाहना बहुत अधिक हो।
Book Pandit for Puja
■पुष्प नक्षत्र में असगंध की जड़ को उखाड़कर गाय के दूध के साथ पीसकर पीनेे और दूध का ही आहार ऋतुकाल के उपरांत शुद्ध होने पर पीते रहने से उस स्त्री की पुत्रप्राप्ति की अभिलाषा अवश्य ही पूरी हो जाती हैं।
■ पुत्र की अभिलाषा रखने स्त्री को चाहिए कि वह ऋतु – स्नान से एक दिन पूर्व शिवलिंगी की बेल की जड़ में तांबे के एक सिक्का और एक साबुत सुपारी रखकर निमंत्रण दे आये और दुसरे दिन सूर्योदय से पूर्वहि वहाँ जाकर हाथ जोड़कर प्रार्थना करें-हे विस्ववैघ ! इस पुत्रहीन की चिकित्सा आप स्वयं ही करें। पुत्र छवि-विहीन इसकी कुटिया की संतान के मुखमंडल की आभा से आप ही दीप्त करें।ऐसा कहकर शिवलिंगी की बेल की जड़ की जड़ में अपने आँचल सहित दोनों हाथो को फैला कर घुटने के बल बैठ जाये और सिर को बेल की जड़ से स्पर्श कराकर प्रणाम करें।तत्पश्चात शिवलिंगी के पांच पके हुए लाल फल तोड़कर अपने आँचल में लपेटकर घर आ जाये।उसके बाद काली गाय के थोड़े से दूध में शिवलिंगी के सभी दाने पीस-घोलकर इसी के दूध के साथ पी जावें तो पुत्र प्राप्ति होगी।
इन जानकारियों के अतिरिक्त अनेक जानकारियो के संपर्क करे – Panditji Deepak Shastri